फिल्ममेकर राकेश रोशन को कैंसर, सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन ने दी जानकारी
Rakesh Roshan
diagnosed cancer ऋतिक रोशन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा
किया कि उनके पापा राकेश रोशन को कुछ हफ्ते पहले Squamous Sell Sarcinoma की पहली स्टेज
डायगनॉज हुई.
Rakesh
Roshan Diagnosed Cancer: एक्टर ऋतिक रोशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट
में खुलाया किया कि उनके पापा फिल्म मेकर राकेश रोशन को कुछ हफ्ते पहले Squamous
Cell Carcinoma की पहली स्टेज डायगनॉज हुई. आम भाषा में इसे समझें
तो राकेश रोशन को एक तरह का कैंसर है. इसमें एबनॉर्मल सेल्स की ग्रोथ गले में बढ़
जाती है.
ऋतिक रोशन, ने पापा राकेश रोशन के साथ जिम में वर्कआउट के
दौरान एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें उन्होंने लिखा, मैंने
आज सुबह डैड से वर्कआउट करने के लिए पूछा, मुझे पता था वो
सर्जरी के दिन भी एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ेंगे. हाल ही में गले में Squamous
Cell Carcinoma का पता चला. आज वो अपनी जंग लडेंगे. हम सौभाग्यशाली
हैं कि हमारी फैमिली को आपके जैसा लीडर मिला.
अगर राकेश रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों कृष 4 की तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर राकेश रोशन अपने बेटे
ऋतिक रोशन के साथ काम करेंगे. इसके पहले इस फिल्म की सारी सीरीज हिट रही हैं.
बीते
दिनों इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर और सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने की
खबर ने लोगों को चौंका दिया था. सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में सात महीने तक इलाज
कराने के बाद मुंबई लौट आई हैं. इरफान बीते साल मार्च से ही लंदन में अपनी बीमारी
का इलाज करा रहे हैं.
Hello Everyone
ReplyDeleteOsm
ReplyDeleteOsm news
ReplyDelete