-->

Sunday, January 6, 2019

बाजीराव से आगे निकले रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी के करियर की तीसरी बड़ी फिल्म बनी सिम्बा
Simmba box office collection day 10 फिल्म ने इंटरनेशल मार्केट में भी शनिवार तक फिल्म ने 10 मिलियन डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था. सिम्बा देश विदेश के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रही है.
Simmba box office collection day 10: दिसंबर 2018 के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुई रणवीर सिंह, सारा अली खान और आशुतोष राणा स्टारर सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए आगे बढ़ रही है. खुद रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह भी सिम्बा के जरिए टिकट खिड़की पर अपने ही रिकॉर्ड पीछे छोड़ते जा रहे हैं. कॉमेडी और एक्शन के तड़के से सराबोर सिम्बा अब रोहित शेट्टी के करियर की तीसरी हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म बन चुकी है.
सिम्बा ने पहले तीन दिन में 50 करोड़, सात दिन में 150 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था. माना जा रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस 250 करोड़ से आगे भी निकल सकता है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक दूसरे हफ्ते में सिम्बा ने शुक्रवार को 9.02 करोड़, शनिवार को 13.32 करोड़ कमाए. शनिवार तक भारतीय बाजार में सिम्बा की कुल कमाई 173.15 करोड़ हो चुकी है. रविवार को भी अच्छा कलेक्शन निकलने उम्मीद है. कुछ रिपोर्ट्स में दूसरे रविवार को 16 करोड़ की कमाई का अनुमान लगाया गया है.
उधर, फिल्म ने इंटरनेशल मार्केट में भी शनिवार तक 10 मिलियन डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था. शनिवार तक फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में लगभग 68.76 करोड़ की कमाई की.
छह जनवरी तक बॉक्स ऑफिस पर आए आंकड़ों पर नजर डाले तो सिम्बा ने रोहित की तमाम फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. तरण आदर्श की जानकारी के मुताबिक हाईएस्ट ग्रासिंग के मामले में अब सिम्बा से आगे शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण स्टारर चेन्नई एक्सप्रेस (2013) और अजय देवगन समेत तमाम सितारों से सजी कॉमेडी ड्रामा गोलमाल अगेन (2017) ही है. फिल्म की कमाई के ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि सिम्बा भारतीय ऑफिस पर गोलमाल के लाइफ टाइम कलेक्शन रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकती है.

उधर, छह जनवरी तक की बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह के करियर में सिम्बा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. रणवीर की सिम्बा ने 2015 में आई रणवीर की बाजीराव मस्तानी (निर्देशन, संजय लीला भंसाली) को पीछे छोड़ दिया है. हाईएस्ट ग्रासिंग के मामले में अब सिम्बा से आगे रणवीर की पद्मावत ही है. पद्मावत का निर्देशन भंसाली ने किया था.

सिम्बा के बारे में और पढ़े


Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit, sed diam nonummy nibh euismod tincidunt ut laoreet dolore magna Veniam, quis nostrud exerci tation ullamcorper suscipit lobortis nisl ut aliquip ex ea commodo consequat.

1 comments:

Contact Us

Phone :

+20 010 2517 8918

Address :

3rd Avenue, Upper East Side,
San Francisco

Email :

email_support@youradress.com

Ceremony

Just Married

Extra Ads

Our Story