Xiaomi Mi A2 की भारत में घटी कीमत ,ये है नई कीमत
Xiaomi Mi A2 शाओमी के इस स्मार्टफोन की कीमत हमेशा के लिए घटा दी गई है. यहां जानें क्या है नई कीमत.
Xiaomi
Mi A2 की कीमत भारत में घटा कर 13,999 रुपये
कर दी गई है. पिछले साल अगस्त में इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपये
की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च किया गया था. हालांकि इसकी कीमत नवंबर के
महीने में 1,000 रुपये तक घटाई गई थी. फिलहाल जो कीमत घटाई
गई है वो हमेशा के लिए घटाई गई है और ये स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट 4GB और 6GB दोनों में ही लागू होगा.
Mi A2 को Mi A1 के अपग्रेड के
तौर पर उतारा गया था और ये गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम पर बेस्ड है. इसे
एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया था.
हालांकि हाल ही में इसमें एंड्रॉयड 9.0 पाई का अपडेट दिया
गया है. Xiaomi Mi A2 की नई कीमत की बात करें तो अब 4GB
रैम वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 13,999 रुपये और
6GB रैम मॉडल के लिए 15,999 रुपये है.
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक ये नई कीमत परमानेंट है और 7
जनवरी से ही प्रभावी है. फिलहाल कीमतों में कटौती की जानकारी कंपनी
ने आधिकारिक रूप से नहीं की है और तमाम वेबसाइट्स पर भी नई कीमत को अपडेट नहीं
किया गया है. याद के तौर पर 4GB रैम वेरिएंट को 16,999
रुपये में उतारा गया था और 6GB रैम वेरिएंट को
19,999 रुपये में उतारा गया था.
Xiaomi
Mi A2 के
स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम
स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5.99-इंच फुल-HD+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए
हैं. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया
गया है. यहां 64GB और 128GB की इंटरनल
मेमोरी ग्राहकों को मिलेगी. आपको बता दें यहां 3.5mm ऑडियो
जैक का सपोर्ट नहीं है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है.
0 comments:
Post a Comment