Sonchiriya trailer: Sushant Singh Rajput, Bhumi Pednekar film is a total dhamaka! watch video
Sonchiriya Official Trailer
review फिल्म
सोन चिड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दो मिनट 43
सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म की टैगलाइन 'बैरी बेईमान, बागी
सावधान है. फिल्म की कहानी है चंबल और वहां के डकैतों की.
Onchiriya Official Trailer review अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म सोन चिड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दो मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म की टैगलाइन 'बैरी बेईमान, बागी सावधान.' फिल्म की कहानी है चंबल और वहां के डकैतों की. ट्रेलर की शुरुआत होती है आशुतोष राणा की दमदार आवाज के साथ, जो डाकूओं को सरेंडर करने को कहते हैं. ट्रेलर में पुलिस और डाकुओं के बीच की जंग को दिखाया गया है.
और भी सोनचिड़िया के बारे में पढ़े
Onchiriya Official Trailer review अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म सोन चिड़िया का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दो मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म की टैगलाइन 'बैरी बेईमान, बागी सावधान.' फिल्म की कहानी है चंबल और वहां के डकैतों की. ट्रेलर की शुरुआत होती है आशुतोष राणा की दमदार आवाज के साथ, जो डाकूओं को सरेंडर करने को कहते हैं. ट्रेलर में पुलिस और डाकुओं के बीच की जंग को दिखाया गया है.
फिल्म में अहम किरदार में हैं सुशांत सिंह राजपूत. उनके किरदार का
नाम है लखना. लखना, मनोज बाजपेयी की गैंग में डकैत है. आशुतोष राणा एक
पुलिस अफसर की भूमिका में हैं. ट्रेलर में चंबल में डकैतों और पुलिस की रंजिश
नजर आती है. आशुतोष राणा का किरदार निगेटिव नजर आता है. ट्रेलर से फिल्म की पूरी
कहानी साफ़ नहीं होती.
हार-जीत. खून-खराबा.बैमानी-बदला.— bhumi pednekar (@bhumipednekar) January 7, 2019
Ek झलक चम्बल ke बाग़ियों ki… #SonchiriyaTrailer out now: https://t.co/zLDULPw5o4@itsSSR @BajpayeeManoj @RanvirShorey @ranaashutosh10 #AbhishekChaubey @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany @RSVPMovies #Sonchiriya
हराम की नौकरी, जी का जंजाल | #SonchiriyaTrailer out now: https://t.co/hgiR9NkbRA— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 7, 2019
@bhumipednekar @BajpayeeManoj @RanvirShorey @ranaashutosh10 #AbhishekChaubey @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany @RSVPMovies #Sonchiriya pic.twitter.com/Q9n57eOI3J
मनोज
बाजपेयी डकैतों के सरगना के किरदार में हैं. हमेशा की तरह उन्होंने किरदार को
शानदार तरीके से पकड़ने की कोशिश की है. मनोज बाजपेयी इससे पहले शेखर कपूर की
बैंडिट क्वीन में डकैत का रोल निभा चुके हैं. फिल्म में रणवीर शौरी भी दमदार भूमिका निभाते नजर आते हैं. वहीं भूमि पेडनेकर का रोल
भी ट्रेलर में पावरफुल है. एक ऐसी महिला जो ठाकुर है, उसे
डाकुओं से भिड़ने का भी डर नहीं. लेकिन सभी किरदारों के बैकग्राउंड और कहानी का
ठीक ठीक क्लू ट्रेलर में नहीं मिलता.
वैसे फिल्म में संवाद बहुत मजेदार हैं. डायलॉग्स का पंच जबरदस्त है.
1. पूरी उम्र निकल गई बीहड़ में दद्दा अब का मौत से
डर लगेगा.
2. जनाब का फरमान है चंबल साफ करने का वही कर रहा हूं,
ओवर एंड आउट
3. सरकारी गोली से मरे है कभी कोई, सब तूफानन से मरे हैं...
4. बागी को काम है अपनो धर्म निभानो, बाकी माई पर है
5. हराम की नौकरी, जी का जंजाल
6. सरेंडर के बाद जेल मा मटन देंगे, काय नहीं देंगे, मटन, मुर्गा...और भी सोनचिड़िया के बारे में पढ़े
very nice
ReplyDelete