Sonchiriya Trailer: चंबल के डकैतों की दमदार कहानी, जबरदस्त एक्टिंग में दिखे सितारे
Sonchiriya
Trailer Out चंबल के बागियों पर बनी फिल्म 'सोनचिड़िया' का ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सुशांत
सिंह राजपूत और मनोज वाजपेयी डकैत के रोल में नजर आ रहे हैं. पुलिस अफसर के रोल
में आशुतोष राणा प्रभावित करते दिख रहे हैं.
Sonchiriya
Trailer Out चंबल के बागियों के जीवन पर बनी फिल्म 'सोनचिड़िया' का ट्रेलर 7 जनवरी
को रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सुशांत सिंह
राजपूत और मनोज वाजपेयी चंबल के डकैत के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में भूमि
पेडनेकर भी अहम रोल में हैं. 2 मिनट 43
सेकेंड के ट्रेलर में चंबल की कहानी को दिखाया गया है. ट्रेलर जबरदस्त डायलाॅग्स
का पंच है.
यह फिल्म 8 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.
अभिषेक चौबे निर्देशित 'सोन चिड़िया'में
एक्शन भरपूर दिखेगा. फिल्म की टैगलाइन है 'बैरी बेईमान,
बागी सावधान.' फिल्म के ट्रेलर रिलीज
से पहले टीजर और पोस्टर आए थे. फिल्म में रियल लुक देने के लिए चंबल में शूटिंग
की गई है. भूमि ने भी चंबल में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक शानदार तस्वीर
इंस्टा पर पोस्ट की थी.
Sonchiriya ट्रेलर में आशुतोष राणा और रणवीर शौरी भी शानदार भूमिका में नजर आ
रहे हैं.
गोलियों, बाग़ियों aur बैरियों ke शहर, चम्बल ki कहानी lekar aa raha #SonchiriyaTrailer kal!— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 6, 2019
@bhumipednekar @BajpayeeManoj @RanvirShorey #AshutoshRana #AbhishekChaubey @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany @RSVPMovies #Sonchiriya pic.twitter.com/8cPLwFbOxT
Sushant Singh Rajput, Bhumi Pednekar, Manoj Bajpayee, Ranveer Shorey and Ashutosh Rana... First look poster of #Sonchiriya... Produced by Ronnie Screwvala... Directed by Abhishek Chaubey... 8 Feb 2019 release. pic.twitter.com/1dvZzFpf0P— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2018
सोनचिड़िया का टीजर 6 दिसंबर 2018 को रिलीज हुआ था. फिल का प्रोडक्शन RSVP के बैनर से हुआ है. इसका निर्देशन अभिषेक चौबे कपूर ने किया है.
Superb
ReplyDelete